CTI Course Details In Hindi 2025 क्या है, कैसे करें, योग्यता, फीस और इसके फायदे - पूरी जानकारी

 CTI Course Details in Hindi 2025 || CTI क्या है? || CTI कोर्स की योग्यता क्या है? || CTI कोर्स की अवधि कितनी है? || CTI कोर्स का सिलेबस क्या है? || CTI कोर्स की फीस कितनी है? || CTI एडमिशन प्रक्रिया क्या है? || CTI कोर्स के बाद करियर स्कोप क्या है? || CTI कोर्स के बाद नौकरी के अवसर और सैलरी कितनी होती है? || CTI कोर्स के लिए सरकारी और निजी कॉलेजों की सूची .

CTI Course Details In Hindi 2025 क्या है, कैसे करें, योग्यता, फीस और इसके फायदे - पूरी जानकारी

CTI Course Details In Hindi 2025

आज के समय में करियर बनाने के लिए इंडिया में बहुत से कोर्स उपलब्ध  हैं। आप अपनी रुचि और करियर अपने क्षेत्र के अनुसार इनमें से कोई भी कोर्स पसंद कर सकते हैं। इन्हीं में से एक कोर्स में ये भी है CTI (Crafts Instructor Training) कोर्स, देखा जाये तो जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

यह एक विशेष कोर्स है जिसे किसी डिग्री या डिप्लोमा पूरी करने के बाद किया जाता है, जिससे आपको बहुत अच्छी सरकारी नौकरी मिलते हैं।

बहुत सारे स्टूडेंट का सपना होता है, की वे आगे चल कर कोई अच्छा सा जॉब करेंगे। ताकि उनकी आगे की लाइफ बेहतर तरीके से चल सके और उन्हें ज्यादा समस्याओं का सामना न करना पड़े। 

यदि आप लोग टेकनिकल फिल्ड में टीचर बनना चाहते है और टिचिंग की नौकरी करना चाहते हैं तो आपने एक न एक बार CTI के बारे में तो जरूर सुना होगा। तो दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में आपको इसी के बारे में बताएंगे। की CTI Course Details In Hindi 2025 क्या है, कैसे करें, योग्यता, फीस और इसके फायदे - पूरी जानकारी 

अगर आप भी CTI Course Details In Hindi 2025 क्या है, कैसे करें, योग्यता, फीस और इसके फायदे - पूरी जानकारी चाहते हैं तो कृपया इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें। इससे आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। 

CTI Course Full form क्या है | CTI Full form in Hindi

CTI का फुल फॉर्म है "Crafts Instructor Training" होता है। यह 01 साल का डिप्लोमा होता है। जिसके बाद आप टीचर बन जाते है। 

CTI क्या है?

 CTI Course Details in Hindi 2025 CTI (Craftsman Training Instructor) एक शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स है, इस कोर्स को काश लोग ही कर सकते है जैसे की जो लोग  (ITI) या डिप्लोमा कोर्स किया है इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को जो लोग आईटीआई करने के बाद टीचर बनन चाहे है और और लोगो को ज्ञान देना चाहते है उनके लिए है। उन्हें आईटीआई या डिप्लोमा कॉलेजों में शिक्षक बनने के लिए योग्य बनाना है।

इसको सभी लोग कर भी नहीं सकते है इस कोर्स को केवल वही कर सकते है जो विद्यार्थी ने डिप्लोमा या आईटीआई कोर्स पूरा किया हो।इसके साथ ही डिप्लोमा के क्षेत्र के अनुसार ही CTI कोर्स में ट्रेड का चयन करना होता है। 

इसके साथ ही इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट को उनके ट्रेड के अनुसार ही विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है। फिटर, मोटर मैकेनिक, वायरमैन, मशीनिस्ट ,इलेक्ट्रीशियन, टर्नर आदि। 

CTI कोर्स की योग्यता क्या है?


यदि आप CTI (“Central Training Institute For Instructor” ) कोर्स में एड्मिसन के लिए कुछ महत्वपूर्ण योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। हर छात्र इस कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकता है, इसलिए योग्यता को समझना जरूरी है।

CTI कोर्स के लिए आवश्यक पात्रता (Eligibility Criteria)

शैक्षणिक योग्यता:

  1. छात्र या छात्रा ने आईटीआई (ITI) या डिप्लोमा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किया हो।
  2. यह केवल 10वीं या 12वीं पास छात्रों को इस कोर्स में प्रवेश नहीं मिल सकता है।
  3. स्टूडेंट की उम्र 18 से 40 वर्ष की होनी चाहिए। 

ट्रेड (Trade) का महत्व:

  1. छात्र या छात्रा जिस ट्रेड में आपने डिप्लोमा या आईटीआई किया है, उनको उसी ट्रेड से संबंधित CTI कोर्स में प्रवेश मिलेगा उससे अलग नहीं।
  2. यदि आपने इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, फिटर, मशीनिस्ट या इनसे जुड़े किसी ट्रेड में डिप्लोमा किया है, तभी आवेदन कर सकते हैं अथवा नहीं कर सकते।
ऐसे भी पड़े - NTT Course Details In Hindi 2025 

CTI कोर्स की अवधि कितनी है?

 CTI Course Details in Hindi 2025 CTI (Crafts Instructor Training) CTI कोर्स मात्र 1 साल की अवधि में पूरा किया जा सकता है। देखा जाये तो यह कोर्स अन्य डिग्री कोर्स की तुलना में कम समय में पूरा किया जा सकता है। यह एक ट्रेनिंग कोर्स है, जिसमें स्टूडेंट को तकनीकी और प्रायोगिक जानकरी दिया जाता है।

CTI कोर्स की कुल अवधि

  • CTI कोर्स की अवधि 1 वर्ष (12 महीने) की होती है।
  • इसको कुल 4 सेमेस्टर में बांटा गया है।
  • हर सेमेस्टर की अवधि 3-3 महीने होती है।

सेमेस्टर संरचना

  • पहला सेमेस्टर: बेसिक टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाती है। 
  • दूसरा सेमेस्टर: एडवांस्ड टेक्निकल नॉलेज दी जाती है। 
  • तीसरा सेमेस्टर: इंडस्ट्री वर्कशॉप और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। 
  • चौथा सेमेस्टर: असाइनमेंट्स और फाइनल प्रोजेक्ट के बारे में जानकरी दी जाती है। 

CTI कोर्स का सिलेबस क्या है?

 CTI Course Details in Hindi 2025 CTI कोर्स को 4  सेमेस्टर में बांटा गया है, जिनमें प्रत्येक सेमेस्टर की अवधि 3-3  महीने की होती है। हर सेमेस्टर में छात्रों को अलग-अलग विषयों अलग अलग ज्ञान दिया जाता है, तथा अंत में एक परीक्षा ली जाती है। जब भी स्टूडेंट सभी सेमेस्टर पास पास कर लेते है छात्र को CTI कोर्स की डिग्री प्रदान की जाती है।

सेमेस्टर 1: बेसिक तकनीकी ज्ञान (3 महीने)

  1. तकनीकी अवधारणाओं की नींव मजबूत करना की जानकरी दी जाती है। 
  2. उपकरणों और मशीनों का परिचय की जानकरी दी जाती है। 
  3. सुरक्षा मानकों की जानकारी की जानकरी दी जाती है। 

सेमेस्टर 2: एडवांस्ड तकनीकी ज्ञान (3 महीने)

  1. आधुनिक तकनीकी उपकरणों का प्रयोग की जानकरी दी जाती है। 
  2. उन्नत कार्यशैली और प्रोजेक्ट वर्क की जानकरी दी जाती है। 
  3. विस्तृत प्रायोगिक कार्य की जानकरी दी जाती है। 

सेमेस्टर 3: इंडस्ट्री प्रैक्टिकल और वर्कशॉप (3 महीने)

  1. औद्योगिक अनुभव के लिए वर्कशॉप की जानकरी दी जाती है। 
  2. प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और प्रोजेक्ट असाइनमेंट की जानकरी दी जाती है। 
  3. समूह कार्य और समस्याओं का समाधान की जानकरी दी जाती है। 

सेमेस्टर 4: असाइनमेंट्स और फाइनल प्रोजेक्ट (3 महीने)

  1. संपूर्ण ज्ञान का आकलन की जानकरी दी जाती है। 
  2. असाइनमेंट और फाइनल प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण की जानकरी दी जाती है। 
  3. अंतिम परीक्षा और मूल्यांकन की जानकरी दी जाती है। 

CTI कोर्स की फीस कितनी है?

CTI कोर्स के लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की फीस में काफी अंतर देखने को मिलता है ₹5,000 से ₹25,000 के बीच होती है

सरकारी कॉलेज की फीस (CTI Government College Fees)

  • ₹5,000 से ₹7,000 के बीच होती है।
  • यह फीस विभिन्न सरकारी संस्थानों में समान रूप से लागू की जाती है।
  • सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई के साथ साथ अन्य खर्चे भी कम होते हैं।
  • जैसे रजिस्ट्रेशन फीस,काउंसलिंग फीस आदि। 

प्राइवेट कॉलेज की फीस (CTI Private College Fees)

  • ₹7,000 से ₹25,000 या इससे अधिक हो सकती है।
  • कुछ अच्छे प्राइवेट कॉलेजों में ₹25,000 तक या उससे ज्यादा भी फीस लेती है।
  • फीस का निर्धारण कॉलेज की सुविधाओं के आधार पर किया जाता है।

CTI एडमिशन प्रक्रिया क्या है?

 CTI Course Details in Hindi 2025 - यदि आप CTI कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको वर्ष में चार बार टाइम मिलता है। आप लोग हर तीन महीने में प्रवेश (Admission Notification) जारी की जाती है जिसमे आप एड्मिसन ले सकते है।

Admission Notification जारी होने के महीने:

  • मार्च
  • जून
  • सितंबर
  • दिसंबर
इन महीनों में Admission Notification जारी होती है, और आप किसी भी सत्र में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और CTI कोर्स करना प्रारंभ कर सकते है। 
Admission Link click hear

CTI कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आवेदन फॉर्म को भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करेंगे।
  • यदि आपका फॉर्म स्वीकृत हो जाता है तो आपको प्रवेश प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है।
  • फिर आप अपनी पसंद के कॉलेज में प्रवेश पाएं।
  • इसके बाद निर्धारित फीस का भुगतान करें और प्रवेश पत्र प्राप्त कर लेंगे।

CTI कोर्स के बाद करियर स्कोप क्या है? 

CTI कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास सरकारी और निजी संस्थानों में नौकरी के बेहतरीन अवसर मिल जाते हैं। अब आप टीचर बन सकते है और लोगो के साथ ज्ञान बात सकते है इतना ही नहीं CTI कोर्स करने के बाद आप विभिन्न  संस्थानों में टीचर (Instructor) के रूप में काम कर सकते हैं:

  1. सरकारी ITI (Industrial Training Institute)
  2. निजी ITI संस्थान
  3. पॉलिटेक्निक कॉलेज
  4. तकनीकी शिक्षा संस्थान (Technical Institut

CTI कोर्स के लिए सरकारी और निजी कॉलेजों की सूची 

अब हम बताते है की आपके लिए बेस्ट कॉलेज कौन सा हो सकता है फेमस कौन कौन सा है 
  • List of Top Government ITI Colleges in India (भारत के प्रमुख सरकारी आईटीआई कॉलेज)
  • Govt Industrial Training Institute, Purulia (पश्चिम बंगाल)
  • Government Industrial Training Institute (Women/Mahila), Rae Bareli (उत्तर प्रदेश)
  • Government Industrial Training Institute, Tiruchendur (तमिलनाडु)
  • Government Industrial Training Institute (Women), Madurai (तमिलनाडु)
  • Industrial Training Institute, Mandvi (Surat) (Government) (गुजरात)
  • Government Industrial Training Institute (Women), Namakkal (तमिलनाडु)
  • Industrial Training Institute, Sadhaura (हरियाणा)
  • Government Industrial Training Institute, Trichy (तमिलनाडु)
  • Salboni Government ITI (पश्चिम बंगाल)
  • Government Industrial Training Institute, Ulundurpet (तमिलनाडु)

अंतिम बात 

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैंने आप साथ साथ CTI Course Details In Hindi 2025 क्या है, कैसे करें, योग्यता, फीस और इसके फायदे - पूरी जानकारी के बारे में पूरी जानकरी दी है साथ में  CTI Course Details in Hindi 2025 || CTI क्या है? || CTI कोर्स की योग्यता क्या है? || CTI कोर्स की अवधि कितनी है? || CTI कोर्स का सिलेबस क्या है? || CTI कोर्स की फीस कितनी है? || CTI एडमिशन प्रक्रिया क्या है? || CTI कोर्स के बाद करियर स्कोप क्या है? || CTI कोर्स के बाद नौकरी के अवसर और सैलरी कितनी होती है? || CTI कोर्स के लिए सरकारी और निजी कॉलेजों की सूची के बारे में भी सभी जानकरि दी है यदि आपके मन में कुछ प्रश्न हो तो कमेंट कर सकते है धन्यवाद।